Q.1 - Specified person की income का taxation कैसे किया जाएगा?
Ans. - इस section के अनुसार यदि specified person को specified account में income accrue होती है तो उस साल उसकी income का prescribed manner में taxation किया जाएगा.
Q.2 - Notified country मतलब क्या होता है?
Ans. - Notified country मतलब ऐसी country जिसे इस section के लिए Central Government द्वारा official gazette में notification देकर specify किया जा सकता है.
Q.3 - Specified account मतलब क्या होता है?
Ans. - Specified account मतलब ऐसा account जिसे specified person द्वारा उसके retirement benefits के relation में notified country में maintain किया जाता है और उस account की income accrual basis पर India में taxable ना होने के बजाए उस country में withdrawal या redemption के वक्त tax की जाती है.
Q.4 - Specified Person मतलब क्या होता है?
Ans. - Specified Person मतलब ऐसा person जो Indian resident है और जिसने उस वक्त जब वो India का non-resident था तब notified country में resident होने के नाते वहाँ specified account open किया था.