Law Legends

Banner

Section 101: Orders Of Appellate Authority

Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए CGST Act, 2017 के section 98, 100 और CGST Rules, 2017 के Rule 107 को refer कर सकते हैं.

Q.3 - Advance Ruling क्या होती है?
Ans. - इस act के अनुसार authority या appellate authority द्वारा Section 97 (Application) के sub-section (2) या Section 100 (Appeal) के sub-section (1) के under applicant द्वारा किए गए या किए जाने वाले goods या services के supply से related matters या questions पर दिए गए decision को advance ruling माना जाएगा. Advance Ruling मतलब इस act से related किसी question का clarification है.

Q.4 - Advance Ruling में Appellate Authority मतलब कौन होता है?
Ans. - जब कोई applicant या jurisdictional officer किसी advance ruling से agree नहीं करता है तो उस case में वो Appellate Authority को appeal file कर सकता है; और SGST और UTGST Act में constitute की गई authority को उस state या union territory के लिए CGST Act में भी Appellate Authority for Advance Ruling (AAAR) माना जाएगा.
Q.5 - Appeal का order देने के लिए time limit क्या होगी?
Ans. - Appellate Authority को Applicant द्वारा appeal file करने से 90 days में order pass करना होगा.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - Appeal का order दिए जाने के 90 days के period में क्या कोई ऐसे days होंगे जिन्हें exclude किया जाएगा?
Ans. - Act ने इस बारे में कुछ भी specifically नहीं बताया है की 90 days के count में national holidays, emergency holidays जैसे days को exclude किया जाएगा या नहीं, तो ये power अब circumstances पर depend करेगी और authority के decision को final माना जाएगा.

Q.7 - Appellate Authority को appeal की application कौन file कर सकता है?
Ans. – निचे दिए गए लोग Appellate Authority को appeal की application file कर सकते हैं:-
a) अगर advance ruling authority के members किसी point से disagree करते हैं जिसके चलते वो advance ruling नहीं दे पाते, तो उनमें से कोई भी appellate authority को appeal file कर सकता है;
b) यदि concerned officer या jurisdictional officer declare की गई advance ruling से सहमत नहीं है तो वो appellate authority को appeal file कर सकते हैं;
c) जिस applicant ने advance ruling के लिए apply किया था यदि वो ही order में दी गई advance ruling से असहमत है तो वो भी appellate authority को appeal file कर सकता है.

Q.8 - Appellate Authority को file की गई appeal की application का order क्या हो सकता है?
Ans. - Appeal की application receive करने पर Appellate Authority उस appellant को opportunity of being heard देने के बाद दी गई advance ruling को confirm या modify कर सकती है.

Q.9 - Appellant को opportunity of being heard देना compulsory है क्या?
Ans. - हाँ, act के अनुसार Appellate Authority किसी भी appellant को opportunity of being heard दिए बिना appeal का order pass नहीं कर सकती है.

Q.10 - क्या ऐसा कभी हो सकता है की Appellate Authority के members भी refer की गई appeal के किसी point पर disagree करे?
Ans. - हाँ, हो सकता है की refer की गई appeal के किसी point या points से appellate authority के सभी members agree ना कर पाए तो ये माना जाएगा की appeal किए गए उस case में कोई ruling issue नहीं की जा सकती है, पर इससे होगा ये की assessee advance ruling के provision का benefit नहीं ले पाएँगे तो उस case में अगर applicant चाहे तो अपने question clear करने के लिए High Court में writ file कर सकता है.

Q.11 - Appellate Authority द्वारा Advance Ruling का order कौन से circulate किया जाएगा?
Ans. - Advance Ruling के appeal order की copy Appellate Authority के members से sign और duly certify किए जाने के बाद applicant, concerned officer और advance ruling authority को भेजी जाएगी. [/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!