Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section अभी applicable नहीं हुआ है, notification द्वारा इसकी effective date notify की जाएगी.
Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौनसे sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए आप CGST Act 2017 के section 95, 101A, 101B और CGST rules 2017 के rules 107A को refer कर सकते हैं.
Q.3 - NAAAR के member’s के pass इस section के under क्या powers है?
Ans. - NAAAR के pass power है की:
a) AAAR द्वारा passed advance ruling को confirm करे या
b) Appellate rulings को modify करे या
c) ऐसा order pass किया जा सकता है जो उन्हें उचित लगे.
Q.4 - अगर member’s के बीच ruling के किसी point पर disagreement हो तो क्या किया जाएगा?
Ans. - ऐसे case में majority member’s की opinion को final माना जाएगा.
Q.5 - क्या NAAAR द्वारा order pass करने से पहले opportunity of being heard का मौका दिया जाएगा?
Ans. - हाँ, final order pass करने से पहले relevant parties’ को NAAAR द्वारा opportunity of being heard का मौका दिया जाएगा.
Q.6 - NAAAR को कितने time period में order pass करना है?
Ans. - Appeal file करने के 90 days के अंदर NAAAR को order pass करना है.