Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - Advance Ruling क्या होती है?
Ans. - इस act के अनुसार authority या appellate authority द्वारा Section 97 (application) के sub-section (2) या Section 100 (appeal) के sub-section (1) के under applicant द्वारा किए गए या किए जाने वाले goods या services के supply से related matters या questions पर दिए गए decision को advance ruling माना जाएगा. Advance Ruling मतलब इस act से related किसी question का clarification है.
Q.3 - Advance Ruling में Appellate Authority मतलब कौन होता है?
Ans. - SGST और UTGST Act में constitute की गई authority को उस State या Union Territory के लिए CGST Act में भी Appellate Authority for Advance Ruling(AAAR) माना जाएगा.
Q.4 - Concerned Officer या Jurisdictional Officer कौन होता है?
Ans. - Concerned Officer मतलब ऐसा officer जिसको CGST या SGST में advance ruling की किसी case या matter के लिए designate किया गया है, और jurisdictional officer वो होगा जिसके jurisdiction में applicant located है.
Q.5 - Advance Ruling में authority या appellate authority द्वारा पास किए गए order किस पर applicable होगा?
Ans. - जिस applicant ने section 97(1) में दिए गए matter से related application file की है सिर्फ उस पर ही और उस applicant से related concerned officer या jurisdictional officer पर ही applicable होगा.
Q.6 - Advance Ruling में national appellate authority द्वारा pronounce किए गए order किस पर applicable होंगे?
Ans. - Advance Ruling में National Appellate Authority द्वारा pronounce किए गए order उस पर applicable होगी जिस applicant ने section 101B के under advance ruling की मांग की थी और उससे related concerned officer या jurisdictional officer पर और उन सभी distinct person (ऐसे person जिनके same PAN पर एक से ज्यादा GST registration हैं), पर भी applicable होगा.
Q.7 - Distinct Person कौन है?
Ans. - Distinct person वो person है जिस के पास single PAN पर अलग अलग GSTINs है जो की same state में है या अलग state में है या अलग country में है.
Example- अगर A का business Rajasthan में है और उसकी branch Madhya Pradesh और Dubai में है, तो दोनों branch को distinct person बोलेंगे.
Q.8 - कितने समय के लिए advance ruling applicable रहेगी?
Ans. - Declare की गई Advance Ruling कब तक valid या applicable रहेगी ऐसा कोई time period law में नहीं बताया गया है पर section 103(2) के according ये बताया गया है की जब तक वो law, facts या circumstances जिनके basis पर advance ruling declare की गई थी उनमें changes नहीं आ जाते तब तक उस transaction पर वो advance ruling applicable रहेगी.