Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - Appeal to High Court को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - Appeal to High Court को समझने के लिए CGST Act, 2017 के Section 117 और CGST Rules, 2017 के rules 8 और 114 को refer कर सकते हैं.
Q.3 - क्या कोई person High Court में appeal कर सकता है?
Ans. - हाँ, कोई person जो Appellate Tribunal की State Bench or Area Bench के द्वारा pass किए गए order से सहमत नहीं है तो उस order के against वह High Court में appeal file कर सकता है लेकिन उन्हीं case के against में file की जाएगी जहां पर question of law से related issue हो.
Q.4 - Question of law का क्या मतलब होता है?
Ans. - Question of law का मतलब होता है ऐसा question जिसका answer law के interpretation के लिए relevant legal principles apply कर के दिया जाएगा.
Q.5 - कोई person कितने time में High Court में appeal कर सकता है?
Ans. - कोई person अगर State Bench or Area Bench के order से aggrieved person, high court में order की copy receive होने की date से 180 दिन के under appeal file कर सकता है और यह appeal prescribed form में file की जाएगी and prescribed manner में verify की जाएगी.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - क्या 180 दिनों के बाद भी High Court में appeal कर सकते है?
Ans. - अगर High Court को लगता है की appeal उचित कारण से 180 days में appeal file नहीं हो पाई, तो High Court appeal को 180 days के बाद भी admit कर सकता है.
Q.7 - क्या High court उसके द्वारा formulate किये गये substantial question of law पर ही hearing करेगी?
Ans. - हाँ, जहाँ किसी case में high court satisfied होती है की substantial question of law मौजूद है, तो court उस question को formulate करेगी और उस question पर hearing करेगी.
Q.8 - क्या कोई person High Court द्वारा formulate question पर argue कर सकता है?
Ans. - हाँ, defendant इस बात पर argue कर सकता है की वहाँ किसी भी तरह का substantial question of law मौजूद नहीं है हलाकि इसका यह मतलब नहीं है की High Court सिर्फ ऐसे तैयार question of law पर ही hearing करेगी, अगर Court satisfied होती है की कोई other question of law भी मौजूद है तो वह उस पर भी hearing कर सकती है.
Q.9 - क्या High Court other cases को भी determine कर सकता है?
Ans. - हाँ, High Court उन cases को भी determine कर सकता हैं जिन्हे state bench or area bench के द्वारा determine नहीं गया है या उन cases को भी determine कर सकता हैं जहा question of law को state bench या area bench के द्वारा गलत तरीके से determine किया गया है.
Q.10 - High Court की appeal को कितने judges के द्वारा सुना जाएगा?
Ans. - High Court में जो appeal file की गई है उसे कम से कम 2 judges की bench के द्वारा सुना जाएगा.
Q.11 - High Court के order को किस आधार पर pass किया जाएगा?
Ans. - High Court के order को Judges की majority के आधार पर pass किया जाएगा; लेकिन जहां पर किसी point पर majority नहीं बन पा रही है तब उस point पर other High Court के एक या एक से अधिक judges की bench के द्वारा majority के आधार पर उस Point पर order pass किया जाएगा और majority निकालते समय उन judges को भी इसमें include किया जाएगा इस case में जिन्होंने पहले अपना view रखा था.
Q.12 - High Court को appeal किस तरह से file की जाएगी?
Ans. - High Court को appeal Form GST APL-08 में file की जाएगी.[/expand]