Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - General disciplines related to penalty को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - General disciplines related to penalty को समझने के लिए CGST Act, 2017 के Section 126 को refer कर सकते हैं.
Q.3 - कौन से cases पर officer penalty नहीं लगा सकते as per CGST Act, 2017?
Ans. - CGST Act, 2017 के section 126 के अनुसार, officer ऐसी condition में penalty नहीं लगाएंगे:-
a) जहाँ minor breach of tax हुआ हो; या
b) Documentation की omission या error हुई हो जिसे easily rectify किया जा सकता हैं; या
c) ऐसी mistake जो बिना किसी fraud के intention से की गई हो.
Q.4 - Minor breach से आप क्या समझते है?
Ans. - Minor breach of tax means जहा tax amount Rs.5000/- से कम हो.
Q.5 - Mistake in documentation से आप क्या समझते है?
Ans. - Mistake in documentation means, ऐसे documentation जिसमे कोई गलती या कमी होने पर उसे आसानी से rectify किया जा सके (और ऐसी mistake जो बिना किसी fraud के intention से की गई हो.)
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - CGST Act, 2017 के under जो penalty लगेगी वो कौन सी बात पर depend करेगी?
Ans. - इस act में लगाई गई penalty हर case के facts and circumstances and degree and severity of the breach को ध्यान में रखते हुए लगाई जाएगी.
Q.7 - क्या CGST Act, 2017 के section 126 के अनुसार किसी भी person को opportunity of being heard दिए बिना कोई penalty भी लगाई जाएगी?
Ans. - नहीं, CGST Act, 2017 के section 126 के अनुसार किसी भी person को opportunity of being heard दिए बिना उस पर कोई भी penalty नहीं लगाई जाएगी.
Q.8 - Officer को अपने order में किन बातों को specify करना पड़ेगा?
Ans. - जब कोई officer इस act के according कोई penalty लगता है तो ऐसे case में officer को उनके order में:-
a) Nature of the Breach;
b) Applicable Laws और Regulation;
c) Procedure जिसके under penalty का amount decide किया है.
d) इन बातों को specify करना पड़ेगा.
Q.9 - अगर कोई person उसके द्वारा किया गए contravention को voluntarily discloses कर देता है तो ऐसे case में officer के पास क्या power है?
Ans. - अगर कोई person, officer के breach discover करने से पहले voluntarily law, regulation or procedural के contravention को disclose कर देता है, तो ऐसे case में penalty decide करते time इस discloser factor को officer penalty कम करने के लिए consider कर सकते है.
Q.10 - क्या CGST Act, 2017 के section 126 के provision कौन से cases में नहीं लगेंगे?
Ans. - CGST Act, 2017 के section 126 के provision उन cases में नहीं लगेंगे, जहा already act ने fixed amount या fixed percentage में penalty decide कर दी हैं.[/expand]