Q.1 - Trust या institution को कितने period के लिए registration grant किया जाएगा?
Ans. - Section 12A के clause (i) के under Principal Commissioner या Commissioner द्वारा application received होने पर reason को writing में record करने के बाद trust या institution को 5 साल के लिए registration grant किया जाएगा.
Q.2 - Registration grant करने से पहले Principal Commissioner या Commissioner के पास क्या rights है?
Ans. – जहाँ पर Principal Commissioner या Commissioner को section 12A के clause (ii, clause(iii), clause(iv) or clause(v) के under application file की गई है तब Principal Commissioner या Commissioner ऐसे trust या institution की inquiry के लिए document या information को call कर सकते है यह confirm करने के लिए कि trust या institution की activity genuine है या नहीं एवं trust या institution द्वारा, अपने object को पूरा करने के लिए उस पर applicable laws का compliance किया जा रहा है या नहीं.
Q.3 - क्या Principal Commissioner या Commissioner Application reject या registration cancel कर सकते है?
Ans. – हाँ, Principal Commissioner या Commissioner अगर satisfy नहीं होते तो application reject या registration cancel कर सकते हे writing में order pass करके लेकिन registration को cancel करने के पहले opportunity of being heard provide देना होगी.
Q.4 - Provisional registration कब और कितने time के लिए provide किया जाएगा?
Ans. – जहाँ पर trust या institution द्वारा section 12 के clause (vi) में registration के लिए application दी गयी है उस case में जिस assessment year में registration sought out किया गया है उस वर्ष से 3 years के लिए provisional registration grant किया जाएगा लेकिन registration issue करने के पहले reason को writing में record करा जाएगा एवं order की copy trust या institution को send की जाएगी.
Q.5 - क्या Principal Commissioner या Commissioner Registration cancel का order या cancel के order refuse करने के लिए order pass कर सकता है?
Ans. – हाँ, Principal Commissioner या Commissioner को कोई previous year से related violation notice में आता है,या फिर assessing officer से section 143(3) में कोई reference received हुआ है या ऐसा case जो board द्वारा risk management strategy में select हुआ है तो ऐसे case में Principal Commissioner या Commissioner सारे occurrence या specific violation को inquire करने के लिए document या information को call कर सकते है और साथ ही यदि वह satisfy है तो opportunity of being heard देने के बाद writing में order pass करके सारे previous year का registration cancel कर सकते है या violation या occurrence के ना होने पर registration cancel के order को refuse भी कर सकते है.
Q.6 - Principal Commissioner या Commissioner को कितने समय में order pass करना होगा?
Ans. - जिस quarter में first notice received हुआ उस quarter end से 6 month में order pass करना होगा और ऐसे सारे order की copy को assessing officer एवं trust या institution को send करना होगा.
Q.7 - Specific violation का मतलब क्या होता है?
Ans. - Specific violation का मतलब होता है जो कुछ इस प्रकार है:-
• Income को किसी और object के लिए applied करा गया हो; या
• अगर business income हुई है जो की incidental to the attainment of its objectives नहीं है; या
• Separate books of account maintained नहीं की गयी हे अगर business attainment of its objectives है तो; या
• Trust या institution द्वारा की जा रही कोई भी activities genuine नहीं है या उन condition के अनुसार नहीं की जा रही है जिनके under इसे registered किया गया था; या
• Trust या institution ने किसी other law and regulations का compliance नहीं करा गया है.