Law Legends

Banner

Section 139: Migration Of Existing Taxpayers

Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Migration of existing taxpayer’s को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - Migration of existing taxpayers को समझने के लिए CGST Act, 2017 के Section 139 को और CGST Rules, 2017 के rule 24 और 86B को refer कर सकते हैं.

Q.3 - CGST Act, 2017 के Section 139 के under कौन से person को provisional Registration Certificate issue किया जाएगा?
Ans. - CGST Act, 2017 applicable होने से पहले जो भी registered person, Indirect Tax law (जैसे: VAT, Service Tax, Excise,) में registered थे और जिसके पास PAN है उसे CGST Act, 2017 और rules में बताए गए form and manner में ही provisional Registration Certificate issue किया जाएगा.

Q.4 - Provisional Registration Certificate कब तक valid माना जाएगा?
Ans. - Provisional Certificate जब तक ही valid माना जाएगा जब तक उसे permanent registration certificate नहीं issue कर दिया जाता है.

Q.5 - यदि rules में बतायी condition का compliance नहीं किया गया तो ऐसे case में क्या होगा?
Ans. - यदि rules में बतायी condition का compliance नहीं किया गया तो provisional registration certificate को cancel कर दिया जाएगा.

Q.6 - कौन से case में provisional registration certificate cancel कर दिया जाएगा?
Ans. - ऐसे व्यक्ति जिनको provisional certificate issue किया गया है और वह Application देते हैं की वह section 22 or section 24 के according GST registration के लिए liable नहीं है तो उनका provisional registration certificate cancel कर दिया जाएगा और माना जाएगा कि उन्हें provisional certificate कभी issue नहीं किया गया था.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!