Law Legends

Banner

Section 141 Transitional Provisions Relating To Job Work

Q.1 - यह section कब applicable हुआ है?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Goods को existing laws मे appointed दिन के पहले job work के लिए भेजा गया है तो क्या वह tax pay करने के लिए liable होगा?
Ans. - Goods को existing laws मे appointed दिन के पहले job work के लिए भेजा गया है और job worker ने goods को appointed दिन के 6 महीने के अन्दर transfer कर दिया हैं तो वह tax के लिए liable नहीं होगा, अगर sufficient कारण है तो commissioner चाहे तो 2 महीने का अधिक समय प्रदान कर सकता हैं, यदि यह inputs ऊपर दिए हुए समय पर return नहीं किए गए तो section 142(8) (a) के under ITC को recover करेगे.

Q.3 - Semi finished goods को existing laws मे appointed दिन के पहले job work या manufacturing के लिए भेजा गया है तो क्या वह tax pay करने के लिए liable होगा?
Ans. - Semi finished goods को existing laws मे appointed दिन के पहले job work के लिए भेजा गया है और job worker ने manufactured goods को appointed दिन के 6 महीने के अन्दर transfer कर दिया हैं तो वह tax के लिए liable नहीं होगा, अगर sufficient कारण है तो commissioner चाहे तो 2 महीने का अधिक समय प्रदान कर सकता हैं, यदि यह inputs ऊपर दिए हुए समय पर return नहीं किए गए तो section 142(8) (a) के under ITC को recover करेगे.

Q.4 - Excisable goods को existing laws मे appointed दिन के पहले test या किसी process के लिए भेजा गया है तो क्या वह tax pay करने के लिए liable होगा?
Ans. - Excisable goods को existing laws मे appointed दिन के पहले test या किसी process के लिए भेजा गया है और process या test पूर्ण होने के बाद appointed दिन के 6 महीने के अन्दर goods को transfer कर दिया हैं तो वह tax के लिए liable नहीं होगा, अगर sufficient कारण है तो commissioner चाहे तो 2 महीने का अधिक समय प्रदान कर सकता हैं, यदि यह inputs ऊपर दिए हुए समय पर return नहीं किए गए तो section 142(8) (a) के under ITC को recover करेगे.

Q.5 - Section 141 मे declaration किस form मे file होगा?
Ans. - Section 141 मे declaration form GST TRAN-1 मे file होगा.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!