Law Legends

Banner

Section 144 Presumption As To Documents In Certain Cases

Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Presumption से क्या मतलब है?
Ans. - Normally Presumption का मतलब है अनुमान लगाना means “किसी बात को सही मानना जब तक की वह बात गलत साबित नहीं हो जाती”.

Q.3 - यह section कब applicable होता है?

Ans.- जब किसी prosecuted person के खिलाफ GST Act के according proceedings में कुछ documents, proof के रूप में present किये जाते हैं तो section 144 उन presumptions को determine करता है जिन पर court द्वारा संज्ञान लिया जा सकता है.

Q.4 - यह section कौन से cases की बात कर रहा है?
Ans. - यह section निचे दिए गए cases की बात कर रहा है:
• जहां कोई document इस Act या किसी other law के according किसी भी person द्वारा present किया गया है या
• उसके possession या control से जब्त कर लिया गया है या
• जहां कोई document किसी other law के according किसी भी proceedings के दौरान India के बाहर किसी भी place से receive किया गया है; और
• ऐसा document prosecuted person द्वारा उसके या किसी other person के against proof के रूप में present किया गया है, जिस पर उसके साथ jointly रूप से case चलाया गया है तो court उन documents को सच और सही मानेगी जब तक वह person यह prove नहीं कर देता की पाए गए documents गलत हैं भले ही वह documents stamp paper में attest हो या ना हो.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!