Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - Document की definition क्या है?
Ans.- Section 2(41) के अनुसार document मतलब written या printed records और electronic records जैसे date, record, date generated, image या sound जिससे electronic form या micro film या computer generated microfiche में store, receive या sent किया गया.
Q.3 – क्या इन् documents को valid माना जाएगा?
Ans. - सभी documents proceedings में valid or acceptable माने जायेंगे भले वह documents original हो या copy. इस Section के according documents के साथ एक certificate भी देना होगा जिसमे appropriate details, manner, and particulars of the documents होना चाहिये जिसे evidence के रूप में treat किया जाएगा.