Law Legends

Banner

Section 164 Power Of Government To Make Rules

Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - इस section में government के पास क्या powers हैं?
Ans. - इस section के government के पास power है की Council की Recommendations पर Government Notification के द्वारा, इस Act के Provisions को applicable करने के लिए Rules बना सकती है:
• Government उन सभी Matters के लिए Rules बना सकती है जो इस Act द्वारा prescribed किए जाने हैं, या Prescribed किए जा सकते हैं या

• Provision को clarify करने के लिए Rules बनाए जा सकते हैं.

• यह Section ऐसा rule बनाने की पॉवर देता है जो इस Act के Provision or Rules को Retrospective effect से apply कर सके, लेकिन इस Act के provisions के बनने से पहले applicable नहीं होगा.

• और बनाए गए Rules का Contravention करने पर Rs.10,000/- से ज्यादा की Penalty Charge नहीं की जाएगी.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!