Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - Removal of difficulties को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - Removal of difficulties को समझने के लिए CGST Act, 2017 के Section 172 को refer कर सकते हैं.
Q.3 - अगर किसी provision को effective करने मे कोई difficulty हो तो Government ऐसे case में क्या करेगी?
Ans. - यदि CGST Act, 2017 के provisions को effective करने में कोई difficulty होती है, तो ऐसे case में Government, Council की recommendations पर, Official Gazette में general या special order के द्वारा, ऐसे provisions बना सकती है जो CGST Act, 2017 के provisions के against न हों और difficulty को दूर करने के purpose के लिए जो necessary या accurate हो लेकिन ऐसा कोई order CGST Act, 2017 के commence होने की date से 5 साल ख़त्म होने के बाद नहीं किया जाएगा.