Q.1 - Section 206C (1C) किस lease पर TCS collect करने की बात करता है?
Ans. - यह section हमें यह बताता है की यदि कोई person किसी दूसरे person को lease या license या किसी contract द्वारा Parking lot; या Toll-plaza; या Mine; या Quarry को use करने का Right या interest transfer करता है तो उसे 2 % की rate से TCS collect करना होगा. यहाँ पर TCS हमें at the time of debiting the amount payable by the buyer और receipt of the payment इनमे से जो event पहले होगा उस par TCS collect किया जाएगा.
Q.2 - TCS कब collect करना होगा?
Ans. - यहाँ पर TCS हमें at the time of debiting the amount payable by the buyer और receipt of the payment इनमे से जो event पहले होगा उस par TCS collect किया जाएगा.
Q.3 - इस section मे TCS collector (Licensor) and TCS collected (Licensee) किसे कहा गया है?
Ans. - इस section में licensor (TCS collector) का मतलब Central Government, State Government, या कोई local authority or corporation or authority जो किसी Central, State or Provincial Act में established है, या कोई individual और HUF जिसका preceding Financial year में business का turnover 1 Crore से ज्यादा है या Profession से gross receipts 50 lakh रुपए से ज्यादा है होगा और licensee (TCS collectee) Public sector company को छोड़ कर सभी person’s होते है
Q.4 - इस section के under कब TCS collect नहीं किया जाएगा?
Ans. - यदि Mining और Quarring किसी Mineral oil, Petroleum & Natural Gas की होती है तो TCS collect नहीं किया जाएगा.