Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - इस section के under किस को registration करवाना compulsory है?
Ans. – निचे दिए गए लोगों को registration करवाना compulsory है:-
Q.3 - Casual Taxable Person किसे कहते है?
Ans. - A person (जिसमे Individual, firm, company भी include है) जो कभी-कभी goods या services या दोनों की supply से related transactions करता है या business को आगे बढ़ाता है, चाहे principal, agent या किसी other person की capacity में, किसी State या Union territory में जहां उसका business का कोई fixed place नहीं है.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.4 - Taxable Person किसे कहते है?
Ans. - ऐसा person जो section 22 या section 24 के under registered है या register होने के लिए liable है.
Q.5 - Registered Person कौन है?
Ans. - Registered person एक ऐसा person जो की section 25 के अन्दर registered है लेकिन उस person को include नहीं किया जायेगा जिस के पास unique identity number है.
Q.6 - Non-Resident taxable person किसे कहते है?
Ans. - कोई भी person जो कभी-कभी goods या services या दोनों की supply से related transactions करता है, चाहे वह principal या agent के रूप में या किसी other person की capacity में हो, लेकिन जिसका India में business या residence का कोई fixed place नहीं है.
Q.7 - Electronic commerce operator किसे कहते है?
Ans. - कोई भी person जो electronic commerce के लिए digital या electronic सुविधा या platform का मालिक, operate या manage करता है.
[/expand]