Q.1- यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए CGST Rules, 2017 के Rule 23 को refer कर सकते हैं.
Q.3 - कौन और कब registration के cancellation के revocation के लिए application file कर सकता है?
Ans. - कोई भी registered person जिसका registration proper officer ने खुद cancel किया है उस case में वह उस proper officer को Form GST REG-21 में application file कर सकता है. जिस दिन cancellation order की service date है उससे 30 दिनों के अन्दर common portal पर खुद से या Facilitation Centre के जरिये जिसे commissioner ने notified किया था.
Q.4 - कौन cancellation के revocation की application file करने का time period extend कर सकता है?
Ans. - अगर satisfactory show cause notice दिया जाता है तो:
Additional Commissioner या Joint Commissioner, जेसा भी case हो, दोनों में से कोई भी 30 दिन से ज्यादा का time period extend नहीं कर सकता है.
Commissioner, Additional Commissioner या Joint Commissioner के द्वारा extend किये गए time period से 30 दिन से ज्यादा का time period extend नहीं कर सकता है.
Q.5 - अगर SGST या UGST Act के under registration के cancellation का revocation हो जाता है तो क्या CGST Act के under भी registration के cancellation का revocation हो जाता है?
Ans. - हाँ, अगर SGST या UGST Act के under registration के cancellation का revocation हो जाता है तो CGST Act के under भी registration के cancellation का revocation माना जाएगा.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - क्या इस section के under proper officer revocation की application को reject कर सकता है?
Ans. - हाँ, proper officer revocation की application को reject कर सकता है लेकिन reject करने से पहले applicant को opportunity of being heard दिया जाएगा.
Q.7 - किस case में revocation के लिए application file नहीं कर सकते है?
Ans. - अगर registration return file नहीं करने की वजह से cancel हुआ है तो जब तक return file नहीं किये जाते और जितना भी late fee, interest, tax और penalty का due amount pay कर दिया जाता है तब तक application file नहीं की जा सकती.
Q.8 - कितने time period के अन्दर registration cancellation के order की date से revocation के order की date तक के return को file करना रहेगा?
Ans. - जिस दिन registration के cancellation के revocation का order पास हो जाता है उससे 30 दिन के अन्दर return file करना रहेगा.
Q.9 - अगर retrospective effect से registration के cancellation का order पास हुआ है उस case में क्या होगा?
Ans. - Registered person को, जिस दिन से cancellation का order effective हुआ है उस दिन से लेकर जिस दिन revocation का order पास हुआ तब तक का return file करना होगा.
Q.10 – कौन से form में कब और कितने समय में proper officer revocation के order पास करता है?
Ans. – दिए गए reasons से अगर proper officer satisfied है, तो वह जिस दिन से revocation की application मिली है उस दिन से 30 दिन के अन्दर Form GST REG-22 में revocation का order पास कर देगा.
Q.11 – कौन से और किस form में proper officer revocation की application को reject करता है?
Ans. - Proper officer Form GST REG-05 में revocation की application को reject करता है लेकिन उससे पहले वह Form GST REG-23 में notice issue कर के applicant से show cause demand करता है की उसकी application को क्यों reject नहीं किया जाए और उस notice का reply applicant को जिस दिन से notice की date है उस दिन से 7 working days के अन्दर Form GST REG-24 में reply करना होगा, और जिस दिन Form GST REG-24 proper officer को मिला, उससे 30 दिन के अन्दर application को resolve करना होगा.
[/expand]