Law Legends

Banner

Section 35: Accounts And Other Records

Q.1- यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए section 17, 73 और 74 और CGST Rules, 2017 के Rule 56, 57 और 58 को refer कर सकते हैं.

Q. 3 - यह section कौन से person पर applicable है?
Ans. - यह section registered person पर applicable है.

Q.4 - Registered Person कौन है?
Ans. - Registered person एक ऐसा person जो की section 25 के अन्दर registered है लेकिन उस person को include नहीं किया जाएगा जिस के पास unique identity number है.

Q.5 - Registered person को कौन से records को maintain रखना चाहिए?
Ans. - हर registered person को अपने business के principal place पर, जैसा कि certificate of registration में mention है, एक true और correct account बनाए रखने है जेसे की:-
1) Production या manufacture of goods;
2) Inward और outward supply of goods या services या दोनों;
3) Stock of goods;
4) Input tax credit availed
5) Output tax payable और paid; और
6) Such other particulars as may be prescribed.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q. 6 - कहाँ पर accounts और दूसरे records को maintain रखना होगा?
Ans. - Registered person को अपने business के principal place पर रखना और बनाए रखना होगा लेकिन अगर business के एक से अधिक certificate of registration में mention है तो business के हर place पर उस place से related accounts को रखना चाहिए.

Q.7 - Principal place of business किस को कहेंगे?
Ans. - ऐसी place of business जिसे certificate of registration में principal place of business के रूप में mention किया गया है.

Q.8 - किस form या manner में records को maintain रखना चाहिए?
Ans. - Registered person को accounts और other records को electronic form में maintain रखना चाहिए.

Q.9 - इस section के under अगर कोई godown या warehouse का operator या owner अगर registered है या नहीं है उस case में क्या होगा?
Ans. - उस case में भी warehouse या godown के operator या owner को भी consigner, consignee और goods के other relevant details के records maintain करने होंगे जेसा भी prescribed किया गया हो.

Q.10 - इस section के under commissioner के पास कौन सी powers है?
Ans. - अगर commissioner चाहे तो taxable person को additional accounts या documents को maintain करने को बोल सकता है और यदि commissioner को लगता है की किसी class के taxable person accounts को maintain करने की position में नहीं है तो reasons को written में record कर के उस class के persons को इस तरह से accounts को बनाए रखने की अनुमति दें जैसा कि prescribed किया जा सकता है.

Q.11 - अगर registered person record maintain करने में fail हो जाता है तो उस case में क्या होगा?
Ans. - अगर registered person record maintain करने में fail हो जाता है तो उस case में proper officer goods या services या दोनों पर tax की amount को determine करेगा जिनका हिसाब नहीं है, जैसे कि ऐसे goods या services या दोनों की supply ऐसे person द्वारा की गई थी और section 73 या section 74 के provision, जैसा भी case हो, ऐसे apply होने जेसे यथोचित परिवर्तनों सहित, ऐसे tax के determine के लिए applicable होंगे.[/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!