Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए Section 10, 39, 51, 52 और CGST Rules, 2017 के Rule 8, 21, 26, 36, 59, 67A, 78, 96, 96A को refer कर सकते हैं.
Q.3 - Registered Person का मतलब क्या होता है?
Ans. - CGST Act, 2017 के Section 2(94) के according registered person मतलब वो person जो act के section 25 के under registered है पर इसमें उस person को include नहीं किया जाएगा जिसके पास Unique Identity Number है.
Q.4 - Section 37 किस पर applicable होगा?
Ans. - यह section Input Service Distributor, Non-Resident Taxable Person, Section 10, 51 या 52 के तहत tax pay करने वाले person को छोड़कर हर registered person पर apply होगा.
Q.5 - Outward Supply की details कैसे furnish की जाएगी?
Ans. - Registered Person को वो tax period जिसमें goods या services की outward supply की गई है उसके बाद आने वाले महीने की 10 तारीख से पहले हर उस outward supply की details electronically furnish करनी होगी, और साथ ही prescribed time period में उसी supply के recipient को भी communicate करना होगा.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - क्या Condonation of Delay दिया जा सकता है?
Ans. - Reasons को written में record करके Commissioner यदि चाहे तो taxable person को details of outward supply file करने के लिए time का extension allow कर सकता है, और Commissioner of State या Commissioner of Union Territory द्वारा दिए गए extension को भी Commissioner द्वारा notify किया जाना ही माना जाएगा.
Q.7 - File किए गए details of outward supply में rectification किया जा सकता है क्या?
Ans. - Error या Omission का पता लगने पर registered person file किए गए details of outward supply में rectification कर सकता है और यदि उस return में tax कम pay किया गया था तो interest के साथ बचे हुए amount का tax भी pay कर सकता है.
Q.8 - Rectification करने के लिए time limit क्या है?
Ans. - Outward supply के लिए furnish की गई details में यदि error या omission का rectification है तो उस case में जिस Financial Year के respect में detail file की गई है उसके बाद आने वाली 30th November या फिर उस year के लिए furnish किए जाने वाले annual return की last date, इनमें से जो भी date पहले आती है, उसके बाद rectification allow नहीं किया जाएगा.
Q.9 - Details of outward supply furnish करने की कोई limitation भी है क्या?
Ans. - Section 37 के अनुसार यदि registered person ने किसी previous tax period के लिए outward supply की details furnish नहीं की थी तो उस case में वो sub-section (1) में भी outward supply की details furnish नहीं कर सकता है, पर Council की recommendation पर Government यदि चाहे तो notification issue करके previous tax period में outward supply की details furnish नहीं होने के बावजूद भी उसे current tax period के लिए outward supply की details furnish करने को allow कर सकता है.
Q.10 - Details of outward supply मतलब क्या होगा?
Ans. - इस Chapter के under outward supply के relation में issue किए गए:
a) Invoice;
b) Debit Note;
c) Credit Note;
d) Revised Invoices;
की details को Details of outward supply में include किया जाएगा.
Q.11 - Details of outward supply को किस form में file किया जाएगा?
Ans. - Normal Registered Taxpayer जिसका current financial year में aggregate turnover Rs.1.5 Crore से ज्यादा है उसे Form GSTR-1 में outward supply की details file करनी होगी.
Q.12 - Form GSTR-1 के साथ invoice की scanned copy भी upload करनी होगी क्या?
Ans. - नहीं, invoice की scanned copy को upload करने की ज़रूरत नहीं है, सिर्फ invoice में से जो कुछ information की ज़रूरत होगी उसे fill करना पड़ेगा.
Q.13 - क्या Invoice की सारी information को upload करना पड़ेगा?
Ans. - नहीं, invoice की सारी details upload करने की कोई ज़रूरत नहीं है सिर्फ outward supply से related HSN Code ही fill करना रहेगा.
Q.14 - Form GSTR-1 में हर transaction की value feed करनी होगी क्या?
Ans. - हाँ, हर transaction की taxable value को Form GSTR-1 में feed करना ज़रूरी है, पर यदि कोई transaction Schedule-1 के हिसाब से supply है जिसका कोई consideration नहीं है तो उस case में उसकी taxable value को prescribed manner में calculate करके upload किया जाएगा.
Q.15 - Composition Scheme के taxpayer’s को भी Form GSTR-1 file करना होगा क्या?
Ans. - नहीं, Composition Scheme के taxpayer’s को details of outward supply file करने की कोई ज़रूरत नहीं है.[/expand]