Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - यह section कब applicable होता है?
Ans. - जब tax paid section 54(5) के under refundable होता है और tax refund की application मिलने के 60 दिन के अन्दर अगर refund नहीं मिलता, तब ये section applicable हो जाएगा.
Q.3 - Interest कब payable होता है?
Ans. - 60 दिन के ख़त्म होते ही next immediate date से refund की sanction date तक interest payable होगा.
Q.4 - क्या interest सिर्फ tax के refund के delay पर payable होगा?
Ans. - हाँ, interest सिर्फ refunded tax के delayed payment पर payable होगा, किसी और specified amount के refund पर नहीं.
Q.5 - Delayed sanction of refund पर कितने rate से interest payable होगा?
Ans. - Adjudicating authority i.e. Appellate Authority / Tribunal / Court द्वारा पास किए गए किसी order में arise हुए refund के delay पर 9% interest लगेगा और section 54(5) के case में 6% rate से interest charge होगा.
Q.6 - Delayed refunds पर interest के order कैसे sanction होते हैं?
Ans. - जब किसी applicant का इस section में कोई interest due होता है, तब proper officer order के साथ Form GST RFD-05 में payment advice बनता है जिसमे:
a) Amount of refund जो delay हुई;
b) Period of delay जिसके लिए interest payable है; और
c) Interest की amount specified होती है.
ये interest की amount electronically applicant के bank account में credit कर दी जाती है.