Law Legends

Banner

Section 59: Self-assessment

Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए CGST Act 2017 के Section 59 को refer कर सकते हैं.

Q.3 - Registered person कौन होता है?
Ans. - Registered person वह person होता है जो CGST Act,2017 के Section 25 में registered होता है, पर ऐसा person जिसके पास Unique Identity Number है वह Registered person की definition में include नहीं होगा.

Q.4 - Self-Assessment का क्या मतलब होता है?
Ans. - Self-Assessment का मतलब इस Act के provision को ध्यान में रखते हुए अपने ऊपर आने वाली tax liability को assess या calculate करना और जितना tax assess हुआ उसे सही समय पर उस tax period के return में due date पर submit करना होगा.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!