Law Legends

Banner

Section 65: Audit By Tax Authorities

Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Audit by tax authorities को समझने के लिए कौन से sections और Rule को refer करना होगा?
Ans. - Audit by tax authorities को समझने के लिए CGST Act 2017 के Section 65 और CGST rules 2017 rule 101 को refer कर सकते हैं.

Q.3 - Audit का मतलब क्या होता है?
Ans. - Audit का मतलब ऐसे records, returns या other documents की जांच करना है जो registered person के द्वारा CGST Act के under या उसमे बनाए गए Rules या किसी other Laws के under furnish किए गए हो ताकि उससे registered person के द्वारा declare किए गए turnover या registered person के द्वारा जो tax pay किया है या registered person के द्वारा कोई tax credit avail की है उसकी correctness को verify किया जा सके.

Q.4 - Audit किसके द्वारा किया जा सकता है?
Ans. - किसी भी registered person के business का Audit, commissioner द्वारा या उसके द्वारा authorized officer के द्वारा किया जा सकता है as per general order or any specific order.

Q.5 - Audit कौन सी place पर conduct हो सकता है?
Ans. - Audit या तो registered person के place of business (either registered or not) means या godown या warehouse या branch पर या GST department के office में भी conduct हो सकता है.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - Audit start होने से कितने time में officer को audit करने का notice issue करना पड़ेगा?
Ans. - Audit start करने से पहले officer के द्वारा registered person को कम से कम 15 working days का notice Form GST ADT-01 में issue करना पड़ेगा.

Q.7 - Audit कितने time में complete हो जाना चाहिए?
Ans. - Audit commence होने से 3 months के अंदर audit complete हो जाना चाहिए.

Q.8 - Audit का commencement कब से माना जाएगा?
Ans. - जब officer द्वारा मांगे गए सभी records and documents registered person द्वारा officer को provide करा दिए जाएंगे उस दिन से Audit का commencement माना जाएगा.

Q.9 -क्या audit complete होने का time extend हो सकता है?
Ans. - यदि किसी कारण से audit complete ना हो पाए और commissioner को reason valid लगता है तो commissioner audit के period को further 6 month के लिए extend कर सकते है.

Q.10 - Audit ख़त्म होने के कितने दिनों में proper officer को audit की discrepancy and rights, and obligation के regarding registered person को inform करना होगा?
Ans. - Audit ख़त्म होने के 30 days के under proper officer के द्वारा registered person को उसकी discrepancy and rights, and obligation के regarding Form GST ADT-02 में inform करना होगा और Registered person को within time में reply देना होगा.

Q.11 - यदि audit conduct होने के बाद पाया जाता है की Registered Person के द्वारा tax कम जमा किया गया है या registered person के द्वारा tax pay नहीं किया गया है या ITC गलत record या prevail की है तो proper officer क्या action ले सकते है?
Ans. - यदि Registered Person द्वारा:-
a) Tax कम जमा किया गया हैं; या
b) Tax pay नहीं करा हैं; या
c) ITC गलत रिकॉर्ड किया या गलत avail किया; या
d) Refund गलत claim या लिया हैं;
तो officer, under section 73 / 74 के अनुसार Action initiate करेंगे.[/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!