Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - इस act के implementation के लिए कौन से officer proper officer को assist करेंगे?
Ans. - इस act के implementation के लिए police officer, railway officer, custom officer और दूसरे officer जो land revenue के collection में लगे हुए है जिस में village officers, officers of State Tax और officers of Union Territory Tax को भी include किया गया है ये सभी officer proper officer को assist करेंगे.
Q.3 - क्या दूसरे class के officer भी proper officer को assist कर सकते है?
Ans. - हाँ, इस Act के implementation के लिए proper officer को assist करने के लिए Government notification के जरिए दूसरे class के officer को empower कर सकती है, जब ऐसा करने के लिए Commissioner द्वारा ऐसा करने के लिए कहा जाता है.