Law Legends

Banner

SECTION 80LA DEDUCTIONS IN RESPECT OF CERTAIN INCOMES OF OFFSHORE BANKING UNITS AND INTERNATIONAL FINANCIAL SERVICES CENTRE

Q.1 – Section 80LA की deduction कौन से assessee को मिलेगी?
Ans. – इस section की deduction ऐसे assesses के लिए है जो की scheduled bank है जो India के बाहर उस country के law के अनुसार incorporated हुई है और साथ ही SEZ में offshore banking unit भी है, ऐसे assesse पर भी apply होगा जो International Financial Services Center (IFSC) में unit हो और उसकी gross total income में specified income शामिल है.

Q.2 – Section 80LA की deduction की amount कितनी होनी चाहिये और कितने period में मिलेगी?
Ans. - यह section ऐसे assesses के लिए है जो की scheduled bank है जो India के बाहर उस country के law के अनुसार incorporated हुई है और साथ ही SEZ में offshore banking unit भी है. इन् assesses की gross total income में अगर कुछ specified nature की income शामिल हो तो उस income पर इस Section के provisions के according 100% की deduction 5 consecutive assessment year के लिए और उसके बाद 50% की deduction अगले 5 consecutive assessment year के लिए दी जाएगी. यह Section ऐसे assesse पर भी apply होगा जो international financial services center (IFSC) में unit हो और उसकी gross total income में specified income शामिल है. उस income पर 15 years में से assesse की choice के कोई भी 10 consecutive assessment year में 100% deduction मिलेगी.

Q.3 – यह deduction कौन से assessment year से मिलेगी?
Ans. – इस deduction की शुरुआत उस assessment year से होगी जो उस previous year से relevant है:-
• जब section 23 of the Banking Regulation Act, 1949 के तहत permission obtain की; या
• जब SEBI Act, 1992 में permission या registration obtain की हो; या
• जब International Financial Services Centre Authority Act, 2019 के under permission या registration obtain किया गया; या
• किसी और relevant law में permission या registration लिया हो.

Q.4 – Section 80LA में specified income का क्या मतलब होता है?
Ans. - Section 80LA के अनुसार अगर assessee की total income में specified income शामिल हो तो इस section की deduction मिलती है.यह income कुछ इस तरह से है:
• किसी SEZ के offshore banking unit की income; या
• उस business की income जो की section 6(1) of the Banking Regulation Act, 1949 में आते है जैसे
• SEZ में स्थित कोई undertaking; या
• कोई और undertaking जो किसी SEZ को develop, develop and operate या develop , operate and maintain करते हैं;
• IFSC की किसी भी unit से उसके व्यवसाय से आय जो की SEZ मै ऐसे सेंटर को establish करने के लिए Approve किया गया है;
• एक aircraft या ship के transfer से होने वाली income , जिसे की clause C मै बताई गई unit के द्वारा है उसने lease पर दिया है पर यहाँ पर उस यूनिट को अपना operation 31.03.2024 के पहले शुरू करना होगा.

Q.5 – Section 80LA में deduction claim करने के लिए कौन सी condition fulfill करनी है?
Ans. - Section 80LA के अनुसार कोई भी deduction assesse को allow नहीं होगी अगर assesse return of income के साथ CA द्वारा certified report furnish नहीं करता, जो proof होगा की assesse ने deduction की correct amount claim की है. इसके साथ ही sec 23(1)(a) of banking regulation act 1949 के according permission की copy या International Financial Services Center authority act 2019 के according registration या permission की copy furnish करे.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!