Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - Agent कौन होता है?
Ans. - ऐसा Person जिसमे include होता है factor, broker, commission agent, arhatia, del credere agent, an auctioneer या इनके अलावा कोई भी और दूसरा mercantile agent, या इन्हें किसी भी नाम से पुकारा जाए, जो किसी और के behalf पर carry कर रहा हो business of supply or receipt of goods or या services या सभी, इन सभी को Agent कहा जाएगा.
Q.3 - Principal कौन होता है?
Ans. - ऐसा Person जिसके behalf पर agent business carry करता है.
Q.4 - Agent और principal के case मैं किसकी कितनी liability रहेगी?
Ans. - According to एक्ट tax and other sum pay करने के लाए agent और principal की jointly and severally liability रहेगी.
Q.5 - Jointly and severally का meaning क्या है?
Ans. - Jointly का मतलब होता तो साथ में और severally का मतलब होता है अलग अलग. यह दोनों के mutual understanding पर depend करेगा. Agent Primary liable रहेगा pay करने के लिए, जब Taxable Goods Agent ने supply किये है, जब Taxable goods agent द्वारा खरीदे गए हो Principal के behalf पर इस Section के under Principal और Agent या तो साथ में या फिर अलग अलग liable होंगे tax pay करने के लिए