Law Legends

Banner

Section 93: Special Provisions Regarding Liability To Pay Tax, Interest Or Penalty In Certain Cases

Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - इस act के साथ ओर कौनसा act को refer करना हैं?
Ans. - अगर किसी case में Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 आता है तो उस case में CGST act को Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 act को refer करना चाहिए.

Q.3 - क्या किसी deceased person के due को pay करने के लिए legal representative या कोई other person tax, interest या penalty pay करने के लिए liable है?
Ans. - हाँ, अगर उस deceased person का business उसकी death के बाद भी legal representative या कोई other person द्वारा continue किया जा रहा है तो legal representative या कोई other person pay करने के लिए liable है.

Q.4 - अगर deceased person का business उसकी death के बाद या उससे पहले बंद कर दिया तो उस case में कौन due amount pay करेगा?
Ans. - Deceased person के estate से जितना भी due amount pay हो सकता है उतना amount legal representative द्वारा pay किया जाएगा.

Q.5 - Deceased person कौन से amount के लिए liable होगा?
Ans. - Deceased person उस tax, interest या penalty के लिए liable होगा जो उसकी death के पहले determine की गई है लेकिन pay नहीं किया गया है या उसकी death के बाद determine किया गया है.

Q.6 - Hindu Undivided Family or an association of person’s के case में partition के बाद कौन liability pay करने के लिए liable होगा?
Ans. - Partition के बाद जिस members को Hindu Undivided Family या association of persons की property मिली है वो सब Partition के समय तक arise होने वाली liability को pay करने के लिए liable है जो की Partition से पहले determine की गई है लेकिन pay नहीं किया गया है या उसके partition के बाद determine किया गया है और सभी member jointly and severally liable रहेंगे.

Q.7 - Firm के case में dissolution के बाद कौन liability pay करने के लिए liable होगा?
Ans. - जिस firm पर dissolution के समय तक tax liability arise हो रही है उस firm का हर वो व्यक्ति जो उस फर्म के dissolution के समय तक partner था वो liability pay करने के लिए liable होगा, जो की dissolution से पहले determine की गई है लेकिन pay नहीं किया गया है या उसके dissolution के बाद determine किया गया है और सभी partner jointly and severally liable रहेंगे.

Q.8 - Guardian of a ward या trustee के case में guardianship या trust ख़त्म होने के बाद कौन liability pay करने के लिए liable होगा?
Ans. - Guardianship या trust के ख़त्म होने के समय तक arise होने वाली tax, interest या penalty की liability pay करने के लिए ward या beneficiary pay करने के लिए liable होगा, जो की termination से पहले determine की गई है लेकिन pay नहीं किया गया है या उसके termination के बाद determine किया गया है.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!