Law Legends

Banner

Section 97: Application For Advance Ruling

Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Advance ruling क्या होती है?
Ans. - Advance Ruling मतलब इस act के अनुसार authority या appellate authority द्वारा Section 97(2) या Section 100(1) के under applicant द्वारा किए गए या किए जाने वाले goods या services के supply से related matters या questions पर दिए गए decision को advance ruling माना जाएगा. कोई भी advance ruling GST से related define query का written interpretation होता है जो authority appellant को देती है जिन्हें tax से related कोई clarification चाहिए होता है, ऐसा तब ही होता है जब taxpayer किसी provision को लेकर confuse होता है या sure नहीं होता है.

Q.3 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए CGST Act 2017 के section 95, 98, 100, 49 और CGST Rules 2017 के rules 26 को refer कर सकते हैं

Q.4 - Advance ruling के लिए कब apply कर सकते हैं?
Ans. - एक applicant advance ruling के लिए apply कर सकता है जब कोई भी transaction supply of goods या services के respect में किया जा रहा है या किया जाने वाला है.

Q.5 - Advance ruling के लिए कैसे apply करते हैं?
Ans. - Advance Ruling के लिए applicant को section 49 के अनुसार Rs.5000/- की fees के साथ Form GST ARA-01 file करना होगा. (Section 49 इस Act के under interest, tax, penalty या किसी other payments के बारे में बात करता है.)
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - क्या किसी भी matter के लिए applicant advance ruling mechanism में apply कर सकता है?
Ans. - नहीं, applicant सिर्फ निचे दिए गए matters/questions के लिए advance ruling mechanism में जा सकता है:
a) किसी भी goods या services का classification;
b) GST Act के provisions के under issued notifications की applicability;
c) Goods या services के supply का time और value determination;
d) Tax paid या deemed to be paid पर input tax credit allow होगा?
e) किसी goods या service और both पर tax liability determine करने के लिए;
f) क्या applicant का इस Act में register होना ज़रूरी है?
g) क्या applicant द्वारा किसी good या service के respect में किया गया कोई विशेष कार्य उससे supply of goods या services में cover करता है?

Q.7 - क्या place of supply से related questions के लिए advance ruling ले सकते हैं?
Ans. – नहीं.

Q.8 - क्या यह ज़रूरी है की जो person advance ruling के लिए apply कर रहा है वो registered हो?
Ans. - नहीं, applicant का इस Act में register होना ज़रूरी नहीं है. Registered and unregistered person दोनों advance ruling file करने के लिए eligible हैं.

Q.9 - क्या applicant को various issues पर advance ruling के लिए individual applications submit करनी होगी?
Ans. - नहीं, applicant सारे issues को consolidate करके advance ruling की एक application में submit कर सकता है.

Q.10 - क्या applicant को CGST Act, SGST Act और IGST Act में advance ruling के लिए अलग अलग application submit करनी होगी.
Ans. - नहीं, applicant के GST में अलग अलग legislations के issues होने के बावजूद, सारे issues को consolidate करके advance ruling की एक application में submit कर सकता है.

Q. 11 - क्या applicant past transaction के लिए advance ruling file कर सकता है?
Ans. - नहीं, advance ruling past transaction के लिए नहीं ली जा सकती. Advance ruling सिर्फ उन् supply of goods या services के लिए ली जाएगी जो applicant द्वारा किए गए या किए जाने वाले goods या services के supply से related हो.

Q.12 - क्या advance ruling के लिए applicant manually भी file कर सकता है?
Ans. - हाँ.

Q.13 - क्या Non-resident advance ruling के लिए apply कर सकता है?
Ans. - हाँ, Non-resident GST portal पर temporary user Id या GST portal पर credentials (अगर NRTP Non-resident Taxpayer में registered है) से login करके advance ruling की application file कर सकता है. [/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!