Law Legends

Banner

Section 9a Certain Activities Not To Constitute Business Connection In India

Q.1 -यह section क्या कहता है?
Ans. –इस section में जो activity business connection नहीं मानी जाती वह बताई है.

Q.2- Eligible investment fund क्या है?
Ans. - Eligible investment fund मतलब भारत के बाहर स्थापित या निगमित या पंजीकृत एक fund, जो अपने members से उनके लाभ के लिए investment करने के लिए धन एकत्र करता है और Clause (3) section 9A की शर्तों को पूरा करता है

Q.3-कौन सी एक्टिविटी को business कनेक्शन नही मानेगे?
Ans. - Eligible Fund Manager के द्वारा किया गया fund management, Eligible investment fund की ओर से activity को fund के लिए business connection नहीं मानेंगे.
Q.4- Indian resident Persons का participation फण्ड में कितना होना चाहिए?
Ans. - Indian resident Persons द्वारा directly या indirectly, aggregate participation या funds मे investment, corpus of the fund से 5% से जादा नहीं होना चाहिए.
Q.5- Corpus का क्या मतलब है?
Ans. - Corpus मतलब eligible investment fund द्वारा particular date पर investment purpose के लिए जो total amount of funds raise किया गया है।
Q.6- क्या fund अपने corpus से investment कर सकता है?
Ans. - हाँ fund अपने corpus से invest कर सकता है. Fund अपने corpus से 20% से ज्यादा किसी भी entity मे invest नही करेगा. Fund अपने associate entity में कोई भी investment नहीं करेगा.

Q.7- किसी भी fund के corpus का monthly average कितना होना चाहिए?
Ans. - किसी भी existing fund के corpus का monthly average 100 Crore रूपए या उससे ज्यादा होनी चाहिए । इसके अलावा, यदि fund previous year में established या incorporate किया गया है, तो fund का corpus ऐसे previous year के end में या जिस month incorporation हो रहा है उसके end से 6 महीने के भीतर, whichever is later, में 100 crore रूपए या उससे अधिक होना चाहिए । अगर during the year fund windup किया गया है तो ये condition applicable नहीं होगी ।

Q.8- Eligible fund manager कौन होता है?
Ans. - Eligible investment fund के respect मे, eligible fund manager मतलब कोई person जो की fund management activity मे engaged है और following conditions fulfil करता है:—
• वह eligible investment fund का employee नहीं होना चाहिए या कोई eligible investment fund से connected person का employee नहीं होना चाहिए।

• SEBI Regulations के तहत, वह registered होना चाहिए as a fund manager या investment advisor; उसे अपने ordinary course of business में एक fund manager के रूप में काम करना चाहिए।

• Eligible investment fund manager, अपने connected persons के साथ, eligible investment fund से accrue या arise होने वाले profits से 20% से अधिक के लिए direct या indirect रूप से entitled नहीं होगा.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!