Law Legends

Banner

Section12: “Time of Supply” of Goods

Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Time of “Supply of Goods” को समझने के लिए और कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - Time of “Supply of Goods” को समझने के लिए CGST Act, 2017 के Section 12 और CGST rules, 2017 के rules 34 को refer कर सकते हैं.

Q.3 - किसी person पर tax pay करने की liability कब arise होगी?
Ans. - Section 12 के अनुसार, person के द्वारा goods के supply पर tax की liability, ““Time of Supply”” के समय आयेगी.

Q.4 - Normal charge के case में “Time of Supply” किसे माना जाएगा?
Ans. - Normal charge के case में जो date निचे बताई गई उनके अनुसार माना जाएगा:
a) जिस date को supplier के द्वारा invoice issue किया गया है या section 31 के अनुसार invoice issue करने की last date हो; या
b) Supplier को supply के invoice से related payment जिस date को मिला हो; या
c) इनमें से जो पहले हो

Q.5 - Supply की payment receive date कब मानी जायेगी?
Ans. - Supply की payment receive date जो date निचे बताई गई उनके अनुसार मानी जायेगी;
a) जिस date को books of accounts में entry की गयी है; या
b) जिस date को amount bank में credit हुआ; या
c) इनमें से जो पहले हो
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - Excess amount के case में “Time of Supply” कब मानी जायेगी?
Ans. - जब Supplier को tax invoice से Rs.1000/- तक का excess amount receive हुआ है तो ऐसे case में “Time of Supply”, जिस date को invoice issue किया गया है वह date मान ली जायेगी, at the option of said supplier.

Q.7 - Reverse Charge के case में “Time of Supply” किसे माना जाएगा?
Ans. - Reverse Charge के case में जो date निचे बताई गई उनके अनुसार मानी जायेगी:
a) जिस date को goods receive हुआ है; या
b) जिस date को recipient की books of accounts में payment की entry की गयी है; या
c) Bank Account में Amount Debit हुआ हो; या
d) इनमें से जो पहले हो; या
e) Supplier के द्वारा invoice या कोई other document issue किया गया है उस date से 30 days (it means 31st day को “Time of Supply” मान लिया जायेगा).
अगर ““Time of Supply”” बताई गई तीनो condition में determine नहीं किया जा सका है, तो ऐसे case में recipient ने जिस date को books of accounts में entry की है वो date “Time of Supply” की date मानी जाएगी.

Q.8 - Supply of vouchers के case में “Time of Supply” किसे माना जाएगा?
Ans. - Supply of vouchers के case में “Time of Supply”;
a) यदि supply identifiable है तब voucher issue करने की date; या
b) यदि voucher identifiable नहीं है तब redemption of voucher की date, “Time of Supply” मानी जाएगी.

Q.9 - अगर “Time of Supply”, normal charge, reverse charge या supply of vouchers से determine नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे case में “Time of Supply” किसे माना जाएगा?
Ans. - अगर “Time of Supply”, normal charge, reverse charge या supply of vouchers से determine नहीं कर पा रहे है तो ऐसे case में “Time of Supply” होगी:-
a) जिस date को periodic return file किया है according तो his due date of return; या
b) अन्य किसी case में जिस date को tax का payment किया गया उस date को “Time of Supply” मान लिया जाएगा.

Q.10 - Delayed payment of any consideration के case में “Time of Supply” किसे माना जाएगा?
Ans. - अगर delayed payment of any consideration के कारण supplier को late fees, interest, penalty receive करने का right मिला है तो ऐसे case में जिस date को ऐसा amount receive हुआ उस date को “Time of Supply” मान लिया जाएगा.
[/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!